-
अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद हौसलाबुलंद पाकिस्तान अब नई साजिश रचने में जुटा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना कश्मीर प्लान में लगी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक पिछले 10 दिन में भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने कई ऐसे इंटरसेप्ट पकड़े हैं जिससे ये पता लगा है कि पाकिस्तान के आतंकियों का प्लान कश्मीर में बड़े आतंकी हमले करने का है.
जम्मू कश्मीर के उरी में पकड़े गए आतंकी ऐसे ही हमलों की साजिश में लगे थे. सूत्रों के मुताबिक ड्रोन और ओवर ग्राउंड वर्कर के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की योजना भारी संख्या में गोला-बारूद कश्मीर में भेजने की है. जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल में स्थानीय आतंकियों के पास हथियारों की कमी हो गई है जिसके चलते वे कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए हैं.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक कश्मीर में मौजूद ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के जरिए आतंकियों तक हथियारों की खेप पहुंचाने की कोशिश में हैं. पिछले दिनों उरी सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में पिस्टल और करीब 70 ग्रेनेड बरामद हुए थे. ये कश्मीर में हिंसा फैलाने के मकसद से LoC के पार से आतंकियों तक पहुंचाए जा रहे थे जिसे सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया था.