चंदौली। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री विनय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सचिव माननीय श्री विभांशु सुधीर ने सोमवार को जनपद में संचालित वृद्धाश्रम में आजादी के ७५वें वर्षगांइ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान श्री विभांशु सुधीर द्वारा वृद्धजनों को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गयी। कहा कि ढलती उम्र की समस्याओं की गंभीरता को महसूस करते हुए सरकार ने इनसे निपटने के लिए कई नीतियां व योजनाएं बनायी है। अभिभावकों व वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधित कानून-2014 में माता-पिता एवं दादा-दादी को उनके बच्चों से आवश्यकतानुसार गुजारा भत्ता दिलवाने की व्यवस्था है। कानून में वरिष्ठ नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं और हर जिले में वृद्घ सदनों की स्थापना जैसी व्यवस्थाएं हैं। शिविर में श्री आकाश यादव, श्री फणिन्द्रनाथ राय ने बताया कि वृद्धा आश्रम में नि:शुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी दी। आवासीय आश्रम में चाय-नाश्ता व भोज वस्त्र व दवा टीवी, भजन-कीर्तन व धार्मिक तीर्थाटन तथा 24 घंटे बिजली-पानी, फ्रिज, वाटर कूलर, आरओ व वाशिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। संचालन महेंद्र प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष सिविल बार ने किया।