वाराणसी

मंडुवाडीहसे अपहृत तीन छात्राएं प्रयागराज से बरामद, चार गिरफ्तार


तीन मोबाइल और तीन स्कूटी बरामद

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा स्थित एक बालिका इण्टर कालेज से घरके लिए निकली कक्षा नौवीं की तीन अपहत छात्राएं रविवार की रात्रि में प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से बरामद हो गयी। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल और तीन स्कूटी बरामद कर लिया। इस संबंध में मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक परशूराम त्रिपाठी ने पत्रकारों को बातचीत में बताया कि तीन छात्राएं स्कूल से छुटने के बाद आटो पकड़कर लोहता चली गयी। इसके बाद वह लंका घूमने लगी। दुर्गाकुण्ड पर तीनों छात्राओं से तीन युवक आरिफ मोहम्मद, शकलैन और फैजान मिले। तीनों छात्रा को युवकों ने दशाश्वमेध स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहराया। रविवार को प्रात: तीनों छात्राओं को युवकों ने अपने-अपने स्कूटी पर बैठाकर लखनियादरी और आसपास क्षेत्रों में घूमने लगे। वहीं पर एक दूकान पर समाचार पत्र में छपे छात्राओं का अपहरण का मुकदमा दर्ज देख युवकों ने उक्त छात्राओं को लखनिया दरी से वापस लौटे और गोदौलिया चौराहा उन्हें छोड़कर चलते बने। इसके बाद छात्राएं कैण्ट रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां से गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ चल दी। एक्सप्रेस छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची तभी जीआरपी को एक बोगी में तीन छात्राएं दिखाई पड़ी। जीआरपी प्रभारी ने इसकी सूचना कैण्ट जीआरपी प्रभारी अशोक दुबे को दी। इस बात की जानकारी जीआरपी प्रभारी ने मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक को गायब छात्राओं के मिलने की बात बतायी। जिसपर मंडुआडीह पुलिस की एक टीम रविवार की रात्रि में छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची और छात्राओं को लेकर वापस लौटी।