चंदौली। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की श्रद्घालुओं ने पूजा अर्चन किया। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में देवी मंदिरों में पूजा अर्चन किया और माता रानी से परिवार के सुख समृद्घि की कामना किया। नवरात्र के दौरान मंदिरों में बज रहे घंट घडिय़ाल से क्षेत्र का वातातरण भक्ति मय है। माता रानी का दर्शन पूजन करने के लिए सुबह शाम देव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग रही है। मुगलसराय कार्यालय के अनुसार नगर स्थित जीटी रोड मां काली मंदिर, गल्लामंडी स्थित दुर्गा मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों में पूजा अर्चन किया गया। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कस्बा के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर पर नवरात्रि में नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों का श्रृंगारोत्सव और झांकी का कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। चौथे दिन रविवार को मां कूष्मांडा देवी की आकर्षक झांकी सजायी गयी। शाम को माता रानी का पट खुलते ही जयकारा के साथ भक्तों ने दर्शन पूजन कर निहाल हो गये । इस मौके पर भक्तों ने देर रात तक माता की भक्तिमय गीत से देवी मंदिर गुंजायमान हो गया। वही देर रात तक रामलीला के आयोजन में भक्तगण प्रभु श्रीराम का वर्णन सुनकर भावविभोर हो गये। कस्बा के दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले कई वर्षो से नौ दिवसीय मां आदि शक्ति के नौ रूपों की झांकी सजायी जाती है। शारदीय नवरात्र में माता रानी के नवरूपों का दर्शन के लिये आसपास गांव के हजारों ग्रामीण और महिलाओं की भीड़ उमड़ती है। घंट की आवाज के साथ भक्तों ने चौथे दिन मां कूष्मांडा की आकर्षक झांकी का पट खुलते ही जयकारा लगाने लगे। मां की आरती के साथ भक्तों ने कोविड प्रोटोकाल के तहत दर्शन पूजन और आरती लिया। इस दौरान भक्तों को समिति की ओर से देर रात तक प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां के दर्शन पूजन मात्र से सारे संकट दूर होते है। इस मौके पर पवन वर्मा, नंदन सोनी, राजू जायसवाल, प्रमोद गुप्त, लालचंद सेठ, अमित रस्तोगी, दिलीप गुप्त, राजेश गुप्त, विजय गुप्ता, रामअवतार जायसवाल, सुल्तान सहित अन्य भक्तों ने दर्शन पूजन किया।