चंदौली

चंदौली।दिव्यांग बच्चे न समझे असहाय: डिप्टी एसपी


सकलडीहा। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर गुरुवार को खडेहरा स्थिति अमर ज्योति सेवा केंद्र के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में दिब्याग व दृष्टबाधित बच्चों को नियमित जांच कराने सहित उनके रहन, सहन, शिक्षा पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस दौरान अध्ययनरत दृष्टि बाधित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। अमर ज्योति सेवा केंद्र खडेहरा में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीओ रामवीर सिंह ने कहा कि दिब्याग, दृष्टिवाधित बच्चे अपने आप को असहाय न समझे और शिक्षित होकर समाज व देश में भागीदारी कर लोगो के लिए प्रेरणाश्रोत बने। वही विशिष्ट अतिथि नेत्र विशेषज्ञ डॉ० राजेन्द्र यादव और महिला हेल्प डेस्क प्रभारी शशि सिंह ने बच्चों, महिलाओ व बुजुर्गों से नियमित जांच कराने की अपील करते हुए नेत्र के प्रति लोगो को जागरूक किया। कहा कि आँख किसी ब्यक्ति का महत्वपूर्ण अंग होता है। अगर वह नही है तो जीवन में खालीपन रहता हैं। इस मौके पर सुजीत, प्रधानाचार्य जया, विवेकानंद, संध्या, सिस्टर पुष्पम, रेखा रैनी, ऐंसी, डॉक्टर मनोज सिंह व अन्य उपस्थित रहे।