Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

सामाजिक सम्मेलनों के जरिए हर वर्ग को साधने की कवायद,


  1. लखनऊ, : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां अखिलेश यादव गैर यादव ओबीसी नेताओं को अपने साथ जोड़ने पर फोकस कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी अपनी चुनावी गणित के तहत हर वर्ग और हर समुदाय को साधने की कवायद में जुटी हुई है। लखनऊ में बीजेपी की तरफ से इन जातीय सम्मेलनों की शुरुआत लखनऊ में कर दी गई है। इसके तहत ही 22 अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यादव सम्मेलन का आयोजन बीजेपी पहली बार करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी पहली बार यादव सम्मेलन के जरिए अखिलेश के वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास कर रही है।

बीजेपी लखनऊ में 31 अक्टूबर तक 27 सामाजिक संपर्क सम्मेलन आयोजित कराएगी। हर सम्मेलन में प्रदेश तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रमुख निर्णयों की जानकारी देकर समाज के सभी वर्गों से संवाद स्थापित किया जाएगा। पार्टी के ये सामाजिक संपर्क सम्मेलन सरकार और संगठन की ताकत बनेगे। इस कार्यक्रम के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिलों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर जनता से संवाद स्थापित करने की मुहिम में जुटे हैं।

चुनाव से पहले यूपी के सभी 75 जिलों का दौरा करेंगे योगी

अगले माह के अंत तक सूबे के सभी जिलों में इस तरह से जनता से संवाद स्थापित करने की योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयार की है। चुनाव से पहले सूबे के सभी 75 जिलों में मुख्यमंत्री का दौरा होना है। जिसके जरिए मुख्यमंत्री ही लोकप्रियता को वोट बैंक में तब्दील करने की योजना पार्टी ने तैयार की है। जिसके तहत मुख्यमंत्री जिलों में किसी ना किसी सरकारी परियोजना का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के ऐसे कार्यक्रमों में पार्टी (बीजेपी) की ओर से चुनाव के मद्देनजर चलाए जाने वाले सम्मेलनों, युवा, महिला, किसान मोर्चा, कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पूर्व में बनाए गए इस कार्यक्रम के साथ ही अब सामाजिक संपर्क सम्मेलन के जरिए पार्टी की ताकत को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।