पटना

इंटरमीडिएट परीक्षा: फिर निष्कासित हुए 168 परीक्षार्थी


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को नकल के जुर्म में 168 परीक्षार्थी निष्कासित हुए। इसके साथ ही 10 ऐसे लोग गिरफ्तार हुए हैं, जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे। दूसरे के बदले परीक्षा देने वालों में नौ फर्जी परीक्षार्थी सुपौल में पकड़े गये, जबकि एक मधुबनी में।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक नकल के जुर्म में सर्वाधिक परीक्षार्थी भोजपुर एवं जहानाबाद जिले से निष्कासित हुए हैं। दोनों जिले में 28-28 परीक्षार्थी परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने के बाद नकल विरोधी कानून यानी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत निष्कासित किये गये।  इससे इतर जमुई में 27 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये, जिन्हें तत्क्षण परीक्षा से निष्कासित किया गया।

नालंदा जिले में 16 नकलची परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासन की सजा भुगतनी पड़ी है। सीतामढ़ी में नौ परीक्षार्थी नकल के जुर्म में परीक्षा से निष्कासित हुए। रोहतास में सात परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गये हैं। नवादा, औरंगाबाद एवं अरवल में छह-छह परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है। गया, मधेपुरा एवं मुंगेर में पांच-पांच परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित हुए हैं। सारण एवं कटिहार में चार-चार परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है। समस्तीपुर से तीन परीक्षार्थियों के निष्कासन की खबर है। पटना, पूर्वी चंपारण, सिवान, सहरसा, सुपौल, बांका, खगडिय़ा, पूर्णिया एवं अररिया से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है।

दूसरे दिन पहली पाली में साइंस एरं आट्र्स के परीक्षार्थियों की गणित की परीक्षा थी। इसमें बैठने के लिए राज्य भर से 449364 परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे गये थे। दूसरी पाली में आट्र्स के परीक्षार्थियों की भूगोल की परीक्षा हुई। इसमें शामिल होने के लिए 417990 परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे गये थे।

दूसरी पाली में ही वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों की अंग्रेजी की परीक्षा हुई। इसमें शामिल होने के लिए राज्य भर से 513 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे थे। पटना जिले की बात करें, तो पहली पाली में साइंस एवं ऑटर्स की गणित  की परीक्षा में शामिल होने के लिए 31371 और दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा में शामिल होने के लिए 13446 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे थे।

राज्य में 1473 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। इसमें बैठने के लिए 13,50,233 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे गये हैं। इनमें 7,03,693 छात्र एवं 6,46,540 छात्राएं हैं। परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी।