Latest News महाराष्ट्र

समीर वानखेड़े की बहन का मंत्री पर गंभीर आरोप


  • मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) और एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच जुबानी जंग में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है. अब समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े (Yasmeen Wankhede) ने नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यास्मीन वानखेड़े ने इसके लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत भी दर्ज करवाई है.

नवाब मलिक लगातार दे रहे धमकी- यास्मीन

यास्मीन वानखेड़े ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लेटर लिखा है. उन्होंने लेटर में लिखा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के नेता नवाब मलिक मेरे भाई की ईमानदारी पर दाग लगाने और उन्हें अपने काम से रोकने के लिए मेरे और मेरे परिवार वालों के खिलाफ झूठे और आपत्तिजनक आरोप लगा रहे हैं. मुझे और मेरे परिजनों को परेशान करने के लिए नवाब मलिक मुझपर ऑनलाइन नजर रख रहे हैं. उन्होंने मेरे सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि से मेरे फोटो चुरा लिए हैं. अब वो मुझे धमकी दे रहे हैं कि वो मेरे पर्सनल फोटो लीक कर देंगे. ये करके नवाब मलिक ने मेरी निजता के अधिकार का उल्लंघन और मुझपर नजर रखने का अपराध किया है.