अगर एक मैच हार गए हैं, तो इतना हंगामा क्यों रू सैयद किरमानी
रांची। पूर्व भारतीय क्रिकेटर (विकेट कीपर) पद्मश्री सैयद किरमानी गुरुवार को रांची पहुंचे। रांची पहुंचने के बाद वह स्पीच एंड हियरिंग केयर प्राइवेट लिमिटेड के नए क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्रिकेट को लेकर बातचीत शुरू होने पर उन्होंने क्रिकेट एक ऐसा खेल है कि जिसमें एक टीम जीतती है, तो दूसरे की हार होती है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मैच में भारत की हार के बाद न सिर्फ दोनों देश के नागरिक, बल्कि क्रिकेटरों के बीच भी तनाव बढ़ता जा रहा है। इस पर वह चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में इतना तूल देने की जरूरत नहीं है और न ही शर्मिंदगी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय मैच में इंडिया की हार से वे भी व्यथित हैं लेकिन इसे लेकर शर्मिंदगी नहीं होनी चाहिए और न ही एक-दूसरे के खिलाफ उंगली उठाने की जरूरत है। यह सिर्फ एक खेल है और खेल में एक की जीत तो दूसरे की हार तय है। हम इससे पहले कई बार पाकिस्तान को हराते आए हैं। अगर एक मैच हार गए हैं, तो इतना हंगामा क्यों। वर्ष 1983 के विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत का हवाला देते हुए किरमानी ने कहा कि हमने बहुत ही क्लासिक उदाहरण वर्ल्ड क्रिकेट और दुनिया को सिखाया कि कमजोर से कमजोर टीम भी वर्ल्ड चैंपियन को हरा सकती है। वर्ल्ड कप 1983 में किसी ने नहीं सोचा था कि इंडिया विश्व कप जीतेगा लेकिन टीम का हर खिलाड़ी अपनी काबिलियत के दम पर खड़ा हुआ और पहले मैच में वेस्ट इंडीज को हराना हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उसके बाद दुनिया की निगाह हम पर गई। उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी में इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जीत हासिल कर चुकी है। लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं हुआ कि हम ही लगातार चैंपियन बने रहेंगे। क्रिकेट प्रेमियों को भी इस बात को सोचना चाहिए कि उनकी टीम हर बार नहीं जीत सकती। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।