Latest News झारखंड रांची

Jharkhand : IAS अबु इमरान ने सांसद को किया बेइज्जत, गाड़ी सीज करने की धमकी, लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत


रांची, IAS Abu Imran vs MP Vijay Kumar झारखंड के चतरा जिले के उपायुक्त अबु इमरान के खिलाफ बिहार के गया लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को उपायुक्त के खिलाफ शिष्टाचार (प्रोटोकाल) और विशेषाधिकार हनन के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पूर्व पलामू के सांसद वीडी राम भी उपायुक्त के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत कर चुके हैं। इस तरह देखा जाए तो उपायुक्त के खिलाफ दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के पास शिकायत पहुंची है।

गाड़ी पार्क करने पर उपायुक्त ने कहा भला बुरा

शिकायत में सांसद ने उल्लेख किया है कि वे 11 जुलाई को चतरा समाहरणालय में पुलिस अधीक्षक से मिलने गए थे। उनकी गाड़ी को ड्राइवर ने कार्यालय के बाहर पार्क किया था। उसी समय चतरा के उपायुक्त अबु इमरान वहां पर आए और गाड़ी पार्क करने के लिए डांटना शुरू कर दिया। जब मेरे ड्राइवर ने चतरा के उपायुक्त को बताया कि यह सांसद विजय कुमार की गाड़ी है तो उसके बाद भी उपायुक्त ने काफी भला-बुरा कहा और गाड़ी को सीज करने की धमकी दी। उन्होंने ड्राइवर एवं गाड़ी के कागजात की भी जांच की।

आरोप- दलित होने के कारण अपमानित किया

सांसद विजय कुमार के मुताबिक, यह जानने के बावजूद कि यह सांसद की गाड़ी है जो कि दलित समाज से आते हैं, उपायुक्त अबु इमरान का व्यवहार और भाषा संसदीय मर्यादा के अनुकूल नहीं था। सबके समक्ष दलित होने के कारण मुझे अपमानित किया गया। इससे सार्वजनिक जीवन में मेरी छवि को आघात पहुंचा है। उपायुक्त ने शिष्टाचार के तहत बातचीत करना भी आवश्यक नहीं समझा। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की है कि चतरा के उपायुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन समिति के जरिए जांच कराई जाए। उन्होंने शिकायत संबंधी पत्र की प्रतिलिपि लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सभापति सुनील कुमार सिंह को भी दी है।

पलामू सांसद वीडी राम भी कर चुके हैं शिकायत

मालूम हो कि उपायुक्त अबु इमरान के खिलाफ यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व पलामू के सांसद वीडी राम भी लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत कर चुके हैं। उस मामले की सुनवाई विशेषाधिकार समिति के सभापति सांसद सुनिल कुमार सिंह कर रहे हैं। सांसद वीडी राम ने आरोप लगाया था कि रांची जाने के क्रम में वह कुछ देर के लिए सर्किट हाउस में रुके थे। इस दौरान उपायुक्त अबु इमरान ने पाया कि प्रवेश द्वार पर कुछ वाहन खड़ा रहने से जाम की स्थिति है। इसके बाद उन्होंने सांसद के साथ चल रहे जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह के वाहन का लाइसेंस जब्त कर लिया। इतना ही नहीं गाड़ी की चाबी अपने पास रख ली। सांसद ने उपायुक्त को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। बाद में अबु इमरान ने चालक से सादे कागज पर लिखवाया कि गलत पार्किंग में वाहन खड़ा कर रखा था। इस माफीनामे के बाद लाइसेंस और चाबी वापस किया था। सांसद वीडी राम ने यह भी आरोप लगाया था कि सर्किट हाउस में उनके मौजूद रहने के बावजूद उपायुक्त अबु इमरान ने मुलाकात तक नहीं की।