चंदौली

चंदौली।धनवंतरि जयंती को आयुर्वेद दिवस के रुप में मनाया गया


मुगलसराय। जीवक आयुर्वेद मेडिकल एण्ड हास्पिटल रिसर्च सेंटर कमलापुर एकौनी में मंगलवार को प्रात: ९ बजे से १ बजे के बीच में धनवंतरि जयंती का महोत्सव मनाया गया। धन्वंतरि जयंती को आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रुप में मनाया गया। संस्था के चेयरमैन डा० सुनील कुमार गौतम ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो०डा लक्ष्मण सिंह (सर्जन) आयुर्वेद संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, विशिष्ट अतिथि डा मनोहर राम राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी इस कार्यक्रम में संस्था के नवप्रवेशित बीएएमएस के छात्र-छात्राओं का शिष्योपनयन संस्कार किया गया और साथ में ही संस्था के छात्र-छात्राओं का उपनयन संस्कार संस्था के चेयरमैन डा० सुनील कुमार गौतम एवं संस्था के प्रधानाचार्य डा० जीडी गुप्ता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा वीडियो की प्रस्तुति स्वास्थ्य के बारे में एवं साथ में पोस्टर प्रजेंटेशन हाइजेनिक फूड स्वच्छता आदि पर किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राइज दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को अधिक मेहनत करके चिकित्सा एवं मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार करने के प्रति सिख दिया।