कोलकाता, । कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जबर्दस्त जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। हालांकि तृणमूल की आंधी में भी वार्ड नंबर 22 से भाजपा प्रत्याशी मीना देवी पुरोहित एक बार फिर अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं। इस वार्ड से उन्होंने लगातार छठी बार जीत दर्ज की है। इस सीट पर चुनाव नतीजे की घोषणा की जा चुकी है। इसके अनुसार, उन्होंने 1,760 वोटों के बड़े अंतर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी को यहां हराया है।
वहीं, इस जीत पर कोलकाता नगर निगम की पूर्व उपमेयर रह चुकीं मीना देवी पुरोहित ने जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा, मैं छठी बार पार्षद चुने जाने पर खुश हूं। यह जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है। जनता के लिए काम करने वाले अंततः जीतेंगे। उन्होंने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा दिन वोट लूटने और हिंसा के बावजूद भी जनता ने उनके वार्ड में सत्तारूढ़ दल को करारा जवाब दिया है।