Latest News खेल

भारतीय टीम जब चाहे तब साउथ अफ्रीका से मिल सकती है स्वदेश लौटने की इजाजत


नई दिल्ली, । भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है और इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका में इस सीरीज का आयोजन होना है, जहां कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन देखने को मिला है। इस समय साउथ अफ्रीका में हर दिन करीब 19 हजार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर साउथ अफ्रीका में हालात खराब होते हैं तो फिर भारत को स्वदेश लौटने की अनुमति होगी, फिर चाहे देश की सीमाएं ही बंद क्यों न हों।

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने हर चीज पर ध्यान दिया है। भारतीय टीम के लिए CSA ने पूरा रिसार्ट बुक किया हुआ है। यहां तक कि बाहर का खाना भी बबल के अंदर नहीं जाएगा और लगातार खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोविड-19 टेस्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए दर्शकों को भी स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। इतनी सावधानियों के बावजूद अगर भारतीय टीम की स्वदेश लौटने की होती है तो साउथ अफ्रीका की सरकार इसकी अनुमति देगी।