उत्तर प्रदेश वाराणसी

लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रोंपर होगी काररवाई-मण्डलायुक्त


मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहाकि पुरुष महिला लिंगानुपात को हर हाल में सुधारा जाय इसके लिए लोगों में जागरुकता लाने के साथ ही चोरीछिपे लिंग जांच करने वाले अनाधिकृत अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रों पर छापा मारकर काररवाई की जाय। इसके लिए मुखबीर योजना को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मण्डल स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला एवं चयनित छात्राओं के द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शशिकान्त उपाध्याय एवं अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उपरोक्त कार्यशाला में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक पीसीपीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला में उपस्थित वक्ताओं द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। डाक्टर अंशु सिंह, संयुक्त निदेशक द्वारा स्लाइड के माध्यम से संवेदीकरण कार्यशाला के बारे में विस्तार से बताया गया तथा लिंगानुपात के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की विषयवस्तु स्थापना एके श्रीवास्तव, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक द्वारा की गई। इस दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से लागू करने के लिए सम्बन्धित अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया।