चंदौली। कोरोना के इलाज की व्यवस्था के साथ ही निगरानी व प्रबंधन को केंद्रीयकृत करने के लिए जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण एवं बैठक कर सभी पटल पर मौजूद अधिकारियो/कर्मचारियों से पटल की जानकारी ली। साथ ही कोविड.19 होम आइसोलेशन वाले मरीजों की फोन से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उचित परामर्श दिये जाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित कर कहा कि कोविड पॉजिटिव मरीजों यथा होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से लगातार संपर्क में रहे। स्वास्थ्य विभाग कोविड.19 मरीजों के लिये दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखें। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों में अभी तक वैक्सीनेशन से वंचित छात्र/छात्राओं की वैक्सीनेशन के कार्य को तीव्र गति कराया जाना सुनिश्चित हो। मौके पर कोविड.19 गाइड लाइन का पालन भी सुनिश्चित करते हुए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हित स्थलों पर समय से चिकित्सकीय टीम भेजकर वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। चिकित्सकीय टीम पूरी तरह मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए वैक्सीनेशन कराएंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा समय से वैक्सीनेशन की कार्य सुनिश्चित हो। वैक्सीनेशन होने वाले जगहों पर 1 दिन पूर्व प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित हो ताकि अधिक से अधिक लोग जानकारी पाकर वैक्सीनेशन करा सकें। जिलाधिकारी ने निर्देशित कर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक आपसी समन्वय बनाकर विद्यालयों से ऐसे विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करा ली जाए जो अभी वैक्सीनेशन से वंचित हैं उनको सूचित कर अवश्य वैक्सीनेशन कराया जाए। जिलाधिकारी ने बीएसएनल एसडीओ को एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में दूरसंचार एवं इंटरनेट लाइन की व्यवस्था लगातार दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Related Articles
चंदौली।संवेदनशील बूथों का अपर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
Post Views: 631 सकलडीहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद होते ही चुनाव को लेकर गांव-गांव में उम्मीदवारों का भाग दौड़ शुरू हो गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सकलडीहा क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके […]
चंदौली। डा० महेन्द्र नाथ पांडेय के प्रयास से मिला आपदा राहत राशि
Post Views: 582 सकलडीहा। विधानसभा क्षेत्र के साई गांव निवासी पिता पुत्र रामप्रवेश पाण्डेय व अरविंद पाण्डेय का चकिया थाना क्षेत्र में लगभग 3 महीने पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। रविवार को चन्दौली के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से परिवारजनों को […]
चदौली। घर पर ही मनायें गुरु पूर्णिमा पर्व:बाबा अनिल राम
Post Views: 1,148 पड़ाव। पूज्य माँ श्री सर्वेश्वरी सेवा संघ जलीलपुर पड़ाव के संस्थापक पुज्य गुरूदेव बाबा अनिल राम जी ने आगामी २४ जुलाई को गुरूपर्णिमा पर्व अपने घरों में ही रहकर मनाने का श्रद्घालुओं व भक्तों से आग्रह किया है। उन्होने श्रद्घालुओं व भक्तों से आश्रम न आने की अपील की है। कहा है […]