जहानाबाद। बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश गुजेला को रिसर्च के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्थान विडीगुड प्रोफेशनल एसोसिएशन द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ओम प्रकाश गुजेला के साथ ही उनकी पत्नी विधात्री गुजेला को भी उसी समारोह में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार पुडुचेरी में आयोजित समारोह में दिया जाना था, लेकिन कोविड प्रतिबंधों को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से इस पुरस्कार को प्रदान किया गया है।
बता दें कि वर्तमान में दोनों पति-पत्नी नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी से नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स में पीएचडी कर रहे हैं। दोनों को विश्व भर में प्रतिष्ठित नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी से प्रतिष्ठित आउटस्टैंडिंग इंटरनेशनल ग्रैजुएट स्टूडेंट स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी की गणना विश्व की शीर्ष विश्वविद्यालयों में की जाती है, जिसकी वर्ल्ड रैंकिंग 66 है।
जहानाबाद के बेटे और बहू को एक साथ मिले इस उपलब्धि से शहर में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ओम प्रकाश गुजेला के पिता राम जन्म सिंह नेहालपुर उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व परसबीघा के निवासी हैं। ओम प्रकाश गुजेला की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए एसएन सिन्हा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के हेड डॉ. सुबोध कुमार झा ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहना मिलने से खोज के नए द्वार खुलते हैं।
एसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर मिश्र ने कहा कि छोटे शहरों से निकले युवाओं को बेहतर मुकाम हासिल होने से लाखों युवाओं के हौसले बुलंद होते हैं। उन्हें और बेहतर करने का जज्बा मिलता है। पूर्व में भी ओम प्रकाश गुजेला को चीन के शंघाई में थ्री एम नैनो इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा बेस्ट स्टूडेंट पेपर अवार्ड मिल चुका है। हर्ष व्यक्त करने वालों में देव प्रकाश गुजेला, ब्रजेश कुमार, नवीन शंकर, ललित शंकर, अमित कैप्टन, संतोष चंद्रवंशी, शिव शंकर इत्यादि प्रमुख हैं।