गलत डाटा फीडिंगपर उद्यान अधिकारीसे स्पष्टïीकरण, मिशन प्रभारीको प्रतिकूल प्रविष्टिï
गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की घोषणा एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक राइफल क्लब के सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, दिव्यांग, कृषि, जल निगम, विद्युत, सहकारिता, बाल विकास, लोनिवि, सिंचाई आदि विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की जानकारी ली तथा प्रत्येक दशा में नहरो के टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपद में कितने सड़के सही स्थिति और कितनी खराब स्थिति में हैं, कहां-कहां कार्य कराया जा रहा है, इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा में किसान सम्मान निधि योजना मे अपात्र पाये गये लोगों के खिलाफ क्या काररवाई की गयी, अपात्र को पात्र घोषित करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर की गयी काररवाई की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। डीएम ने सिवर पाइप लाइन में गुणवतापूर्ण मैटेरियल का उपयोग तथा विशेष ध्यान देते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि इस दौरान क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत भी करायी जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आयुष्मान योजना में सरकारी अस्पताल में केवल ५९ लाभार्थी तथा प्राइवेट अस्पतालो में ७५०० लोगों के इलाज कराये जाने पर डीएम ने कहा कि सरकारी अस्पताल की कार्यशैैली में कही न कहीं गड़बड़ी है, कहा कि आखिर क्यो लोग प्राइवेट अस्पताल की ओर रूख कर रहे हैं, यह चिन्ता का विषय है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। आपूति विभाग की समीक्षा में सरकारी सत्ता गल्ला की खाली दुकानों का आवंटन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए १७ फरवरी तक प्रत्येक दशा में कोटा की दुकान आवंटन का निर्देश दिया। डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण का निर्देश देते हुए संबंधित विभाग को आईजीआरएस पटल पर एक लिपिक संवर्ग के कर्मचारी की ड्यूटी लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में लाभकारी योजनाओं का लाभ किसानों एवं आम जनमानस को उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने प्रचार-प्रसार कराकर योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा गलत डाटा फिडिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टïीकरण एवं मिशन प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टिï का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त, सीएमओ डा. जीसी मौर्य, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभिंयंता विद्युत, जल निगम, अधि.अधि. नगर पालिका व नगर पंचायत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकाी उपस्थित रहे।
मासिक स्टाफ बैठक कल
गाजीपुर। जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में ११ फरवरी को दोपहर १२ बजे से राइफल क्लब के सभागार में मासिक स्टाफ बैठक आहूत की गयी है। बैठक में संबंधित सभी से प्रतिभाग हेतु निर्देशित किया गया है।