जालंधर। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है कि जब यह कहा जाता है कि किसी भी लड़ाई को एक कमान के नीचे लड़ा जाएगा। कहा कि जाहिर है नेतृत्व केवल एक ही करेगा। दूसरों को अपनी भूमिकाएं निभानी होंगी। जाखड़ ने यह जवाब उस सवाल के जवाब में दिया जब उनसे पूछा गया कि सीएम चन्नी, सिद्धू और उनके (जाखड़) नाम पर पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में चर्चा की जा रही है।
बता दें, गत दिवस मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए जारी खींचतान के बीच सुनील जाखड़ का दर्द छलक उठा था। अबोहर विधानसभा क्षेत्र में अपने भतीजे संदीप जाखड़ प्रचार के दौरान सुनील जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को जब सीएम पद से हटाया गया था, तब तब विधायकों की पहली पसंद वह थे। उन्हें 42 विधायकों का समर्थन मिला था, जबकि सुखजिंदर सिंह रंधावा को 16 और चरणजीत चन्नी चन्नी को सिर्फ दो वोट ही मिले थे।