जम्मू, । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सोमवार को पुलवामा में बलिदान देने वाले अपने 40 बलिदानों को श्रद्धांजलि देकर जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए हर कुर्बानी देने का प्रण लिया।
जम्मू के छन्नी हिम्मत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 76वीं बटालियन मुख्यालय में पुलवामा हमले में बलिदान देने वाले इस बटालियन के 5 वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलवामा में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 76वीं बटालियन की बस को निशाना बनाया था। इस बस को इसी बटालियन के वीर हेड कॉन्स्टेबल जय मल सिंह चला रहे थे।
इन बलिदानियों के साथियों ने नम आंखों के साथ उन्हें याद करते हुए उन पुराने दिनों के बारे में बताया जब वे एक साथ देश के दुश्मनों का मुकाबला कर रहे थे। बलिदान देने वाले बटालियन के जवानों में हेड कॉन्स्टेबल नसीर अहमद, हेड कॉन्स्टेबल जयमल सिंह, कॉन्स्टेबल रोहिताश लांबा, कॉन्स्टेबल सुखजिंदर कॉन्स्टेबल तिलक राज शामिल थे।