प्रयागराज, । यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान कल रविवार को है। इसी चरण में प्रयागराज में भी मतदान होना है। लोकतंत्र के महापर्व मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। 27 फरवरी को मतदान कराने के लिए आज शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। पोलिग पार्टियां शहर के चार स्थलों से रवाना होंगी। इन स्थलों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए वाहनों को परिवहन विभाग के अफसर चारों मैदानों में इकट्ठा किए हैं। सुरक्षा कर्मी भी बुला लिए गए हैं। पोलिंग पार्टियां रवाना होने का क्रम सुबह से दोपहर तक चलेगा।
प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान
प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों के लिए रविवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान के लिए 5080 बूथ बनाए गए हैं। प्रति बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान कर्मी रहेंगे। इन कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि कर्मचारियों को पोलिंग पार्टियों को निर्धारित स्थलों से रवाना किया जाएगा। यहीं से मतदान कर्मियों को गाडिय़ां मुहैया कराई जाएगी। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर साइनेज, बैठने के लिए पंडाल, कुर्सी, पीने योग्य पानी, एनाउंसमेंट सिस्टम आदि की व्यवस्था कर दी गई है।
इन चार स्थानों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी
– मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (एमएनएनआइटी)
– नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिटिंग टेक्नालाजी (एनआरआइपीटी)
– केपी इंटर कालेज ग्राउंड
– परेड ग्राउंड।
किस स्थल से कहां के मतदान के लिए रवाना हाेंगी पोलिंग पार्टियां
केपी इंटर कालेज ग्राउंड
– इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र
– इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र
– इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र।
परेड ग्राउंड
– कोरांव विधानसभा क्षेत्र
– बारा विधानसभा क्षेत्र
– करछना विधानसभा क्षेत्र
– मेजा विधानसभा क्षेत्र
– प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र
– हंडिया विधानसभा क्षेत्र।
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (एमएनएनआइटी)
– फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र
– सोरांव विधानसभा क्षेत्र।
नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिटिंग टेक्नालाजी (एनआरआइपीटी)
– फूलपुर विधानसभा क्षेत्र।
मतदान की तैयारी में जुटे अधिकारी
चुनाव में अफसरों का तनाव बढ़ता जा रहा है। चुनाव कार्यालय में शुक्रवार को सुबह से लेकर रात तक हलचल रही। मतदान कर्मियों को सुबह बैलेट यूनिट (ईवीएम), कंट्रोल यूनिट, वीपीपैट और एक थैले भर स्टेशनरी देकर पोलिंग बूथ पर रवाना करना है। इन सभी वस्तुओं को इकट्ठा करके थैला बना दिया गया है। पीठासीन अधिकारी को सुबह कई तरह के फार्म, मोहर, पेन, स्याही, बैलेट पेपर सहित कई सामग्री का थैला मिलेगा। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर लगाए जाने वाली स्लिप, पोस्टर, बैनर आदि को भी चुनाव कार्यालय से भेजने का क्रम चलता रहा।
प्रतापगढ़ में एटीएल मैदान से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारी
यूपी विधानसभा चुनाव 2 के पांचवे चरण के लिए रविवार को प्रतापगढ़ की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार को मतदान होना है। इन सातों विधानसभा क्षेत्र के 1671 मतदान केंद्रों के लिए 2812 पोलिंग पार्टियों की रवानगी आज होनी है। उसी को लेकर एटीएल के मैदान में वाहनों को कतार से खड़ा कर दिया गया है। पोलिंग पार्टियों की दिन में 12 बजे से रवानगी शुरू होगी। शाम छह बजे तक यह प्रक्रिया पूरी हो पाएगी।
प्रतापगढ़ में चुनाव एक नजर में
जिले में कुल बूथ : 2812
जिले में कुल मतदान केंद्र : 1671
जिले में कुल क्रिटिकल बूथ : 1476
जिले में कुल मतदाता : 24 लाख 50 हजार 962
पुरुष मतदाता : 13 लाख छह हजार 835
महिला मतदाता : 11 लाख 43 हजार 878
जिले में कुल किन्नर मतदाता : 249
जिले में कुल सर्विस वोटर : 4718
कौशांबी में 353 वाहनों से 1329 पोलिंग पार्टियाें की होगी रवानगी
कौशांबी जिले में पांचवें चरण में रविवार को मतदान होना है। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगभग सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार की सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जनपद के 1329 पोङ्क्षलग बूथों पर मतदान कराने के लिए 353 बसों से कुल 1329 पोलिंग पार्टियां कूच करेंगी। मतदान कराने के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक पोलिंग पार्टी लगाई जाएगी। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी समेत चार मतदानकार्मिक होंगे। इस हिसाब से कुल 5316 मतदानकर्मी होंगे। बहरहाल, 10 प्रतिशत मतदानकर्मी रिजर्व में भी रहेंगे। पोलिंग पार्टियां ओसा स्थित नवीन मंडी से रवाना होंगी।