चंदौली

राम मंदिर निर्माणमें किसान ने दिया सहयोग


सकलडीहा। प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह है। गांव गांव में भी राममंदिर निर्माण को लेकर किसान मजदूर, दुकानदार और महिलायें भी बढ़चढ़कर सहयोग कर रही हैं। गुरूवार को पूरा गांव के किसान ने मंदिर निर्माण के लिये 51 हजार का सहयोग प्रदान किया। अन्य किसानों ने भी सहयोग के लिये आगे आ रहे हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये संघ, भाजपा और विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में धन संग्रह अभियान गांव गांव में चलाया जा रहा है। इस क्रम में विगत एक माह से स्थानीय संघ सहित विद्यार्थी परिषद और भाजपा के लोग कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जा कर लोगों से श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग देने की अपील करते हुए समर्पण राशि एकत्रित कर रहे हैं। भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने तहसील क्षेत्र के पूरा गांव निवासी अनिल सिंह किसान से मिलकर श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि में स्वेच्छा से 51 हजार का सहयोग प्रदान कराया। इस मौके पर संघ विभाग धर्मजागरण प्रमुख दीपक सिंह व खण्ड कार्यवाहक सुमन पांडेय, राणा प्रताप सिंह, डा धीरेन्द्र यादव, लल्लन सिंह, श्यामनरायन पाण्डेय, पारस पांडेय, रमाकांत यादव एवं अन्य रहे।