Post Views:
925
- नई दिल्ली, । चुनाव आयोग की सख्ती से विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, ड्रग, शराब और अन्य वस्तुओं की बरामदगी हुई है। साल 2017 के चुनावों की तुलना में इस बार की बरामदगी तीन गुना से ज्यादा है। चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में इस बार 1,018 करोड़ रुपये की कुल जब्ती हुई है। 2017 में 299.84 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी।
पंजाब सबसे आगे
पंजाब : 510.91 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश : 307.92 करोड़ रुपये
मणिपुर : 167.83 करोड़ रुपये
उत्तराखंड : 18.81 करोड़ रुपये
गोवा : 12.73 करोड़ रुपये
इन मदों में बरामदगी
ड्रग : 569.52 करोड़ रुपये
कीमती धातु : 115.05 करोड़ रुपये
नकद : 140.29 करोड़ रुपये
शराब : 99.84 करोड़ रुपये
अन्य वस्तुएं : 93.5 करोड़ रुपये
हो रही सख्त निगरानी
आयोग ने बताया कि धनबल से चुनावों को प्रभावित करने वालों पर सख्त निगरानी की जा रही है। इसके लिए चौतरफा रणनीति पर काम किया गया है। इसमें अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति के साथ-साथ प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल को बढ़ावा देने जैसे कदम शामिल हैं।