नीति आयोग उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
चंदौली। नीति आयोग भारत सरकार के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार का गुरुवार को जनपद दौरा संपन्न हुआ। आकांक्षी जनपद की नीति आयोग के द्वारा निर्धारित संकेतकों की समीक्षा बैठक एवं क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा नीति आयोग के निर्धारित संकेतकों की समीक्षा बैठक की गई एवं क्षेत्र भ्रमण कर प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों आदि का अवलोकन कर जायजा लिया गया। बैठक के दौरान नीति आयोग के इंडिकेटर्स के आधार पर जनपद में कराए जा रहे कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हमें सच्चे आंकड़ों को प्रस्तुत करना होगा जिसके आधार पर ठोस रणनीति बनाते हुए जनपद में विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण कराया जाय। इस दौरान उन्होंने जनपद में लिंगानुपात को कम किए जाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। संस्थागत प्रसव के विषय में जानकारी ली एवं संतोष व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थानांतरित होने वाले छात्र.छात्राओं पर नियमित निगरानी रखने की आवश्यकता है जिससे कि वह आगे की शिक्षा से वंचित न रह जाएं। इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा अति कुपोषित बच्चों की जानकारी ली गई। साथ ही अतिकुपोषित बच्चों के पोषण एवं जनपद में चल रहे टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को कार्यकारी बनाने के निर्देश दिए कहां की अभी तक जो भी स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ वेलनेस सेंटर में कन्वर्ट नहीं हो पाए हैं उनको तत्काल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कन्वर्ट करते हुए वहां आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया जाए एवं सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कराई जाए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी को बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उनके डेवलपमेंट, हेल्थ एवं न्यूट्रिशन पर ध्यान देते हुए उनके पोषण के दिशा में विशेष कार्य करना है क्योंकि बच्चे हमारी अगली पीढ़ी व देश के भविष्य है। इस दौरान उन्होंने जनपद की ओवरऑल प्रगति पर संतोष जताते हुए सराहना किया और आगे भी सही दिशा में सही तरीके से कार्य करते हुए जनपद में संचालित योजनाओं को शासन के मंशानुरूप बनाने में भूमिका निभाई जाय। अपने भ्रमण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत बनौली कला के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया गया वहां उन्होंने स्मार्ट क्लास का भी अवलोकन किया बच्चों की पढ़ाई के विषय में जानकारी ली उपस्थित बच्चों से संवाद किया एवं उनके शिक्षण के प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान प्रभारी आकांक्षी जनपद कार्यक्रम नीति आयोग राकेश रंजन, अपर निजी सचिव शिवम तेवतिया, जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कृषि उपनिदेशक, एलडीएम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।