आज़मगढ़

सही न मिले काम तो करायें सैम्पलिंग


अधिकारियोंके साथ जिलाधिकारीने की योजनाओंकी समीक्षा

आजमगढ़। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के 50 लाख से ऊपर की निर्माण कार्यों की जांच के लिए बनायी गयी टास्क फोर्स एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि टास्क फोर्स में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं समस्त एसडीएम के साथ इंजीनियर लगाये गये हैं। ये सभी लोग निर्माण कार्यों की जांच कर तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की जॉच के लिए रोस्टर बना लें। यदि किसी निर्माण कार्य की क्वालिटी सही नही पायी जाती है तो उसकी सैम्पलिंग करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त एसडीएम इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें कि किसी भी भू-माफियाओं द्वारा जमीनों, तालाबों आदि पर अवैध कब्जा नही किया गया है। उन्होने कहा कि यदि किसी भू माफिया द्वारा जमीनों, तालाबों पर अवैध कब्जा किया गया है तो कब्जा हटवाते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समस्त एसडीएम अगली बैठक से पहले अभियान चलाकर सभी तालाबों व जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही ईंट-भ_ों का भी निरीक्षण करें, जितनी मिट्टी खनन करने का आदेश लिया है, यदि उससे अधिक मिट्टी खनन होती है तो कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा थाना रानी की सराय, बरदह व कन्धरापुर में बैरक एवं एक विवेचना कक्ष का निर्माण, वीवीपैट गोदाम का निर्माण, ईवीएम गोदाम का निर्माण, सीएचसी कुशल गांव व लाटघाट का निर्माण, सीएचसी लालगंज में 100 शैय्या चिकित्सालय का निर्माण, सा0स्वा0केन्द्र फूलपुर का उच्चीकरण, विकास खण्ड महराजगंज में भैरव बाबा स्थल का पर्यटन विकास कार्य, विकास खण्ड पल्हना के ग्राम मियापुर बासदेवा में वृहद गो संरक्षण केन्द्र का निर्माण, आवासीय तहसील मार्टीनगंज का निर्माण कार्य, राजकीय पालिटेक्निक भीलीहिली में महिला छात्रावास का निर्माण कार्य आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं, जिनका परियोजना के निर्माण कार्यों का माइल स्टोन लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण नही है, उनको चेतावनी देने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि माइल स्टोन को समय से पूर्ण करने के लिए मैनपावर बढ़ाकर निर्माण कार्यों को पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिये कि जिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों में अपेक्षित सुधार नही लाया जाता है, उनको नोटिस जारी करते हुए ब्लैक लिस्टेड करना सुनिश्चित करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुशलगांव व लाटघाट के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर गौरव कुमार आईएएस, समस्त एसडीएम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह, डीईएसटीओ आरडी राम, पीओ डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी व संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।