पटना

बिहार में बड़े पैमाने पर होगी शिक्षकों की बहाली


हर जिले में बनेगा मॉडल प्लस-टू स्कूल21,286 नये प्राथमिक विद्यालय खुले 99.19 प्रतिशत टोले मध्य विद्यालय से हुए आच्छादित नौ नये डिग्री कॉलेज खुले, अभी और खुलेंगे

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होगी। इनमें प्रधानाध्यापकों, प्रधान शिक्षकों, विषय शिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों तथा सहायक प्राध्यापकों की बहाली शामिल होगी। इसके साथ ही हर जिले में एक-एक मॉडल प्लस-टू स्कूल बनेंगे। ये प्रावधान बिहार विधान मंडल में सोमवार को वर्ष 2022-23 के लिए पेश हुए बजट में किये गये हैं। इसके मुताबिक कुल बजट का 16.5 प्रतिशत शिक्षा पर व्यय किया जा रहा है।

राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के 40,558 पद सृजित किये गये हैं। मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के 8,386 पद सृजित हुए हैं। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 30,620 पदों पर छठे चरण में नियुक्ति की काररवाई की जा रही है। सहायक प्राध्यापकों के 4,638 पदों पर नियुक्ति की काररवाई की जा रही है।

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए क्रमश: 32,916 माध्यमिक एवं 1,000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों का सृजन किया गया है। उत्क्रमित एवं नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6,421 प्रधानाध्यापक का पद सृजित किया गया है।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत 21,286 नये प्राथमिक विद्यालय की स्थापना के साथ 19,633 प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उत्क्रमण किया गया है। इससे 99.19 प्रतिशत टोले मध्य विद्यालय से आच्छादित हो गये हैं। 15,941 प्राथमिक विद्यालयों के भवन निर्माण की योजना के तहत 15,653 प्राथमिक विद्यालयों के भवन बन गये हैं। 2,85,773 अतिरिक्त वर्गकक्षों के निर्माण की योजना के तहत 2,79,801 अतिरिक्त वर्गकक्षों के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।

सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय से आच्छादित किये जाने के निर्णय के मद्देनजर 2,948 अनाच्छादित पंचायतों में शैक्षिक सत्र 2020-21 से 9वीं की पढ़ाई प्रारंभ कर दी गयी है। डिग्री कॉलेज विहीन 18 अनुमंडलों में से छह बगहा (पश्चिम चंपारण), वायसी (पूर्णिया), राजगीर (नालंदा), पकड़ीदयाल (पूर्वी चंपारण), बेनीपुर (दरभंगा) एवं शिवहर में डिग्री कॉलेज खोले गये हैं। धमदाहा (पूर्णिया), नौहट्टा (रोहतास) एवं अरवल में भी डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई है।