वाराणसी

गांजाके साथ तस्कर गिरफ्तार


लोहता पुलिसने शुक्रवारको पूर्वाह्नï मुखबिरकी सूचना पर हरपरलपुर मस्तानाके पाससे तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सवा किलो गांजा और दो सौ नकदी बरामद किया है। पुलिसके अनुसार पकड़ा गया तस्कर शमीम उर्फ बाबा रहीमपुर का निवासी है।

लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह के मुताबिक बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी, कि इलाके में स्थित लोहता बाजार के आसपास एक गांजा तस्कर सक्रिय है। जो बैग में गांजा रखकर लाता है और लोहता इलाके में गांजा बेचता है। शुक्रवारको पूर्वाह्नï सटीक सूचना मिलने पर हरपालपुर मस्तान बाबा के पास से आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा और दो सौ ६० रुपया बरामद किया।