मिर्जामुराद और मंडुवाडीह में घटना, पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी अपने मातहतों को आये दिन आवश्यक दिशा निर्देश देते रहते हैं लेकिन उनके फरमान का मातहतों पर कोई असर नही पड़ता है। यह वाक्या मिर्जामुराद और मंडुआडीह थाना क्षेत्रों में चोरों ने एक ही रात तीन दूकानों के ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटनाओं की पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी है। क्षेत्रों में पुलिस की निष्क्रियता से हुई चोरी की घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है। जानकारी के अनुसार वैष्णो नगर कालोनी निवासी संजीव कुमार की चितईपुर चुनार रोड (मंडुआडीह) स्थित बेसमेंट में मोबाइल की दूकान है। शुक्रवार की रात्रि में चोर दूकान के पीछे के दरवाजा की कुंडी तोड़कर अन्दर घुसे और उसमें रखे लैपटाप, नेक बैड, इयर फोन, ३० पीस मोबाइल की बैटरी और छह हजार नकद समेटकर चलते बने। प्रात: दूकानदार संजीव कुमार दूकान पहुंचा तो दरवाजा खुला और सारा माल गायब देख सन्न रह गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दूकान में लगे सीसी टीवी फूटेज को खंगाला। सीसी टीवी फूटेज में चोरों की आकृति कैद है। इसीक्रम में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर निवासी महेश सेठ का लालपुर चट्टïी मोहल्ले में मां वैष्णो ज्वेलर्स के नाम से सराफा और बर्तन की दूकान है। शुक्रवार की रात्रि में चोर दूकान का ताला तोड़कर अन्दर घुसे और आलमारी से चांदी और सोने के जेवरात सहित चार लाख रुपये मूल्य के माल समेट लिया। वही लेडुवाई गांव में आनंद गुप्त के जनरल स्टोर का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य के माल समेटकर चलते बने। प्रात: घटना की जानकारी होने पर जासूसी कुतिया और फिंगर प्रिंट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने दूकान में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला लेकिन चोरों का पता नही चल सका।