Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- गुजरात के सरकारी स्कूलों के दौरे से बौखला गई भाजपा,


नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों के दिल्ली सरकार के स्कूल का दौरा कर बदहाली का आरोप लगाने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि उनके गुजरात के सरकारी स्कूलों के दौरे से भाजपा बौखला गई है। इस बौखलाहट में भाजपा ने सोमवार को दिल्ली के अपने सारे सांसदों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कमियां ढूंढने में लगा दिया। सारे सांसद दिनभर पसीने में तर-बतर हो गए, लेकिन उन्हें कोई कमी नहीं मिली।

 

उन्होंने कहा कि बेचारे भाजपा नेता अब दिल्ली के स्कूलों में उन कमरों की तस्वीरें दिखा रहे हैं जहां टाईल्स टूट गई है, कहीं रंग-रोगन पुराना पड़ गया है, कहीं डेंटिंग-पेंटिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि सारी ताक़त लगाकर भी भाजपा इससे ज्यादा कमियां दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नहीं निकाल पाई। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के स्कूल के दौरे के दौरान का वीडियो टैग कर ट्वीट किया।