नई दिल्ली, । लोगों के चहेते रॉकी भाई ने केजीएफ चैप्टर 2 जरिए एक बार भी पर्दे पर आग लगा दी है। फिल्म ने हिन्दी सहित दूसरी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। पहले दिन ही यश स्टारर इस फिल्म ने प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ समेत कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रवीना टंडन और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म के लिए लोगों में इतना क्रेज है कि सैटेलाइट और ओटीटी प्रीमियर के लिए कंपनियों ने अभी से ही विज्ञापन स्लॉट्स की बुकिंग शुरू कर दी है।
कोविड महामारी के बाद से काफी लोग सिनेमाहॉल नहीं जा पा रहे, ऐसे में इन्हें केजीएफ 2 के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। यश अभिनीत फिल्म केजीएफ: चैप्टर 1 पहले से ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है, वहीं अब इसका दूसरा भाग भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। खबरों की माने तो केजीएफ: चैप्टर 2 थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि, अबी आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है।