Latest News करियर राष्ट्रीय

DSSSB : जूनियर क्लर्क और पर्सनल असिस्टेंट PET एडमिट कार्ड जारी,


नई दिल्ली,  DSSSB Admit Card 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने जूनियर क्लर्क और पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए चल रही चयन प्रक्रिया के अंतर्गत जूनियर क्लर्क और पर्सनल असिस्टेंट पदों पर के लिए आयोजित किए जाने वाले सेंकेंड टियर पीईटी / स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, dsssbonline.nic.in पर एक्टिव किया गया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार वैकल्पिक तौर पर नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से जूनियर क्लर्क पर्सनल असिस्टेंट पीईटी/स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

24 अप्रैल से होना है टेस्ट

इससे पहले, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए सेकेंड टियर पीईटी/स्किल टेस्ट का आयोजन 24 अप्रैल 2022 से किया जाना है। यह टेस्ट शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग तारीखों पर 18 मई 2022 तक आयोजित किए जाएंगे। दूसरी तरफ, जूनियर क्लर्क पदों के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन 18 मई से 5 जून 2022 तक अलग-अलग तिथियों पर इस चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों हेतु आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने लिए आवंटित टेस्ट सेंटर, डेट और टाइम की जानकारी बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र से ले सकेंगे।