-
- तिलौथू में एक ही परिवार के तीन युवक की मौत
- औरंगाबाद में दो मरे, एक घायल
डिहरी ऑन सोन (आससे)। रोहतास जिले में एक बड़े सड़क हादसा में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर बीती आधी रात को बरात से घर वापस लौट रहे थे कि तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना तिलौथु थाना क्षेत्र की है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीतथा तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौप दी। रोहतास जिले के तिलौथु थाना क्षेत्र के मनहनिया के पास एनएच-2 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे। जो सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के निवासी थे।
घटना के बारे में बताया जाता है कि तीनों युवक एक शादी समारोह में गये थे। जहां से वे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बीती आधी रात के करीब वापस जयपुर लौट रहे थे। इसी दौरान मनहनिया के पास एनएच 2 पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। मृतकों में जयपुर निवासी बीडीसी सदस्य बंशीधर का बड़ा बेटा समय उसके दो चचेरे भाई शामिल है तीनों मृतक का नाम 21 वर्षीय गुड्डू सोनी उर्फ राहुल, 16 वर्षीय सोनू सोनी और 12 वर्षीय अंकुश कुमार शामिल है।
मृतकों में एक जयपुर निवासी बीडीसी सदस्य बंशीधर सिह का बड़ा बेटा समेत उसके दो चचेरे भाई सडक़ हादसे में मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद गांव में सूचना मिलते ही मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
औरंगाबाद में दो मरे, एक घायल
औरंगाबाद (आससे)। बुधवार को जिले में हुए एक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। हादसा दाउदनगर -पटना मुख्य पथ (एनएच 139) पर बडक़ा बिगहा गांव के पास की है। जहां तेज रफ्तार थार, एक बाइक से जा टकराई। इस टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी 30 वर्षीय राजू रंजन कुमार और हसपुरा प्रखंड के कैथी सोनहथु निवासी 40 वर्षीय कांग्रेस कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल 25 वर्षीय मनोज कुमार मृतक राजू रंजन का भाई बताया जाता है जिसका इलाज दाउदनगर के एक निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नीमा से अरवल की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में पटना की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार थार बाइक से जा टकराई। थार वाहन इतनी तेज रफ्तार था कि बाइक से टकराने के बाद खेत मे जा गिरी। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर सडक़ को जाम कर दिया है। दाउदनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने के प्रयास कर रही है। इधर दाउदनगर बीडीओ योगेंद्र पासवान ,जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार, अरविंद यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भी मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।