Latest News करियर राष्ट्रीय

Sarkari Naukri : यूपी एपीओ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, BEL ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर निकली वैकेंसी


यूपी राज्य लोक सेवा आयोग आज, 21 अप्रैल 2022 से सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण 17 मई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर किए जा सकेंगे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited, BEL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (Engineering Assistant Trainee) और टेक्नीशियन Technician के पदों पर भर्ती निकाली है।

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में(Central Reserve Police Force, CRPF) ने डिप्टी कमांडेंट इंजीनियर (Deputy Commandant Engineers) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 111 पदों पर नियुक्तियां करेगामध्य प्रदेश हाईस्कूल परिणाम की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। एमपी बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल के नतीजे मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स Mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mponline.gov.in पर रिलीज किए जाएगा। ऐसे में स्टूडेंट्स चाहें तो सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

देश भर के विभिन्न राज्यों स्थित कॉलेजों में विभिन्न यूजी प्रोफेशनल कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा एआइएमए यूजीएटी 2022 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वहीं, बीपीएससी 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स कॉम्पिटेटिव एग्जाम के एडमिट कार्ड पर ताजा अपडेट हैं। मई में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) अगले सप्ताह यानी कि 25 अप्रैल को हॉल टिकट रिलीज करने वाला है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया ने संविदा और नियमित दोनो ही आधार पर करीब 700 अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 19 अप्रैल को जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन 26 अप्रैल 2022 को शुरू होंगे। दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपीएमसपी द्वारा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 तैयार करने के लिए हाई स्कूल और इंटर परीक्षाओं में सम्मिलित 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2022 से शुरू की जाएगी।