Latest News करियर राष्ट्रीय

CMAT 2022: आज बंद हो जाएगी कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑब्जेक्शन विंडो, जल्द दर्ज कराएं आपत्ति


नई दिल्ली, । CMAT 2022: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (CMAT) की ऑब्जेक्शन विंडो आज बंद हो जाएगी। NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी कि 21 अप्रैल, 2022 को कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (CMAT) के लिए आपत्ति उठाने के लिए ओपन की गई ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर देगा। ऐसे में, जिन स्टूडेंट्स को लगता है कि उनके उत्तर की सही जांच नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति उठा सकते हैं, उनके पास आज आखिरी दिन है। इसके बाद अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें। अनुरोध के लिए उम्मीदवारों को cmat.nta.nic.in पर जाकर विजिट करना होगा।

CMAT 2022 Answer Key: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑब्जेक्शन के लिए दर्ज कराएं आपत्ति

कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑब्जेक्शन के लिए आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद एनटीए CMAT की चैलेंज आंसर की’ पर क्लिक करें। अब प्रदर्शित होने पर अपना सीएमएटी 2022 आवेदन संख्या और जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। आपको क्रमिक क्रम में सीएमएटी पेपर आईडी के लिए 100 प्रश्न दिखाई देंगे। अब कॉलम ‘सही विकल्प’ के तहत प्रश्न के आगे की आईडी एनटीए द्वारा सही सीएमएटी उत्तर कुंजी के लिए है। अब यदि आप किसी विशेष प्रश्न को चुनौती देना चाहते हैं, तो आप चेक बॉक्स पर क्लिक करके अगले चार कॉलम में दिए गए किसी एक या अधिक विकल्प आईडी का उपयोग कर सकते हैं। अपने विकल्प पर क्लिक करने के बाद, नीचे स्क्रॉल करें, ‘अपना दावा सहेजें’ पर क्लिक करें और अगली स्क्रीन पर जाएं। आप उन सभी विकल्प आईडी का प्रदर्शन देखेंगे जिन्हें आपने चुनौती दी है