Latest News खेल

IPL 2022 SRH vs RCB Live Streaming: कोहली के सामने होगी उमरान की रफ्तार,


नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रायल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। एक तरफ जहां हैदराबाद की टीम लगातार चार मैच जीतकर अच्छी लय में नजर आ रही है वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में आरसीबी की टीम इस सीजन में बदली-बदली सी नजर आ रही है। पिछले मैच में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया था तो वहीं आरसीबी की टीम लखनऊ को 18 रन से हराकर यहां पहुंची है। हैदराबाद फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है और आरसीबी 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर बीच ये मैच?

23 अप्रैल, शनिवार को होगा सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच ये मैच।

कहां खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच ये मैच?

सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच ये मैच ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच ये मैच?

सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच इस मैच का टास?

सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच इस मैच का टास शाम 7 बजे होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?

सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।