Latest News राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: मंत्री के बेटे ने कहा-युवती से शादी करना चाहता था, अब हनी ट्रैप में फंसाया


जयपुर। दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में फंसे राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में रोहित के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला हनी ट्रैप से जुड़ा हुआ बताया गया है। याचिका में रोहित ने सदर बाजार पुलिस थाने में दर्ज एफआइआर को रद करने का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा कि फेसबुक के जरिए युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। आपसी सहमति से संबंध बनाए थे। ब्लैकमेल कर लिव इन में रहने और पत्नी को तलाक देने का युवती ने दबाव बनाया था। रोहित ने याचिका में कहा कि वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन पिता राजी नहीं हुए। रोहित की ओर से कहा गया कि अक्टूबर, 2020 में फेसबुक के जरिए युवती से दोस्ती हुई थी।