Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाक के तीन टुकड़े होने के इमरान के बयान पर भड़के शहबाज, बोले- यह दुस्‍साहस ठीक नहीं


इस्‍लामाबाद/अंकारा, । इमरान खान की ओर से पाकिस्तान को तीन टुकड़ों में विभाजित होने की आशंका जताए जाने पर सियासत गरमा गई है। इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) ने गुरुवार को कहा कि इमरान खान सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य हैं। शहबाज शरीफ ने इमरान पर देश के खिलाफ खुली धमकी देने का आरोप लगाया। साथ ही इमरान को पाकिस्तान के विभाजन के बारे में ऐसी बात करने को लेकर चेतावनी दी।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा- जब मैं तुर्की में समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहा हूं, इमरान देश के खिलाफ खुली धमकियां दे रहे हैं। इमरान सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य हैं। यह साबित करने के लिए इमरान का यह बयान काफी है। उन्होंने इमरान को चेतावनी देते हुए कहा- अपनी राजनीति करो लेकिन हद पार करने और पाकिस्तान के विभाजन के बारे में बात करने का दुस्‍साहस करना ठीक नहीं है।