अग्निपथ योजना को भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और सुधार के तौर पर देखा जाना चाहिए। यह निर्णय भारत की वर्तमान परिस्थिति और आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है। देश के सामाजिक, आर्थिक, तकनीकी और बदले परिदृश्यों को देखते हुए ऐसा करना आवश्यक था। सभी को यह समझना चाहिए कि भविष्य में जिस तरह की चुनौतियां होंगी और देश जिस तरह की लड़ाई लड़ने जा रहा है, उन्हें देखते हुए ऐसे परिवर्तन आवश्यक हैं। इन सभी बातों का मंथन करने के बाद ही यह फैसला लिया गया होगा। अग्निपथ योजना से पैसे की बड़ी बचत होगी, जिससे सेना के आधुनिकीकरण के लिए ज्यादा बजट उपलब्ध रहेगा।