Latest News नयी दिल्ली पटना राष्ट्रीय लखनऊ

Agnipath Scheme: राष्‍ट्रहित में है अग्निपथ योजना, अग्निवीर बनेंगे भारतीय सेना की युवा शक्ति


जनरल वीपी मलिक। भारतीय सेना को आधुनिक जरूरतों के मुताबिक तैयार करने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को मैं सकारात्मक तरीके से देख रहा हूं। इसमें कुछ खामियां जरूर हो सकती हैं, लेकिन जैसे-जैसे इसे जमीनी स्तर पर लाया जाएगा, अग्निवीरों के हितों को देखते हुए बदलाव और सुधार होते रहेंगे। ये अग्निवीर भारतीय सेना की युवा शक्ति बनेंगे। इससे सेना की औसत आयु कम होगी, जो सामरिक दृष्टि से बहुत जरूरी है।

अग्निपथ योजना को भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और सुधार के तौर पर देखा जाना चाहिए। यह निर्णय भारत की वर्तमान परिस्थिति और आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है। देश के सामाजिक, आर्थिक, तकनीकी और बदले परिदृश्यों को देखते हुए ऐसा करना आवश्यक था। सभी को यह समझना चाहिए कि भविष्य में जिस तरह की चुनौतियां होंगी और देश जिस तरह की लड़ाई लड़ने जा रहा है, उन्हें देखते हुए ऐसे परिवर्तन आवश्यक हैं। इन सभी बातों का मंथन करने के बाद ही यह फैसला लिया गया होगा। अग्निपथ योजना से पैसे की बड़ी बचत होगी, जिससे सेना के आधुनिकीकरण के लिए ज्यादा बजट उपलब्ध रहेगा।