अब तक 145 प्राथमिकी, 804 गिरफ्तार
पिछले तीन दिनों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी तथा तोड़फोड़ करने के मामले में राज्य भर में अब तक 145 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा 804 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ और अफवाह फैलाने वाले लोगों को उकसाने वालों की पहचान की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर उनके विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अराजक तत्वों के चरित्र सत्यापन में प्रतिकूल टिप्पणी भी की जाएगी। छात्रों के अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वह अपने बच्चों को बहकावे में आकर हिंसक गतिविधियों में सम्मिलित होने से रोके ताकि गलत कदम से छात्रों का भविष्य प्रभावित ना हो।