Latest News आगरा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Agra: अभिषेक बच्‍चन की शादी में पराठे खिलाने वाला आगरा का ‘ब्रांड रामबाबू’, पत्नी और बेटे को आज सूखी रोटियों के भी लाले


आगरा, । वक्‍त भी अजीब है, क्‍या से क्‍या दिखला दे। एक समय में ऐशो आराम के साथ शान ओ शौकत थी। आज बिल्‍कुल फटेहाल। बात हो रही है कि देश और दुनिया में मशहूर आगरा के ब्रांड रामबाबू पराठे वालों के परिवार की। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने बेटे अभिषेक और ऐश्‍वर्या राय की शादी में मेहमानों को पराठे खिलाने के लिए आगरा से रामबाबू पराठों वालों को बुलाया था। दुबई के अलावा कई अन्‍य देशों में भी होने वाली महंगी शादियों में रामबाबू के पराठों की डिमांड रहती है। इसी परिवार की महिला और बेटा, आज सूखी रोटियों के लिए मोहताज हैं।

सरकारी अस्‍पताल, पतली दाल और सूखी रोटियां

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की नई आठ मंजिला इमारत के छठवें तल पर बुधवार की शाम करीब सात बजे बुजुर्ग सुमित्रा देवी बेटे रिंकू की हालत को लेकर गुमसुम बैठी हैं। उसे खून चढ़ाने के लिए लगाई गई इंट्रा कैथ निकलने से हुए दर्द से बेटा कराह रहा है। कुछ खून फर्श और कुछ बेड की चादर पर गिर गया है। इसी दौरान अस्पताल का कर्मचारी वार्ड में आकर मरीजों के लिए खाना लेने की आवाज लगा कर चला जाता है। अपनी चिंता में व्यस्त सुमित्रा देवी शायद उसकी आवाज नहीं सुन पातीं, बराबर की बेड पर बेटी की तीमारदारी करने वाली महिला तीमारदार उनका गिलास लेकर बाहर की ओर भागती है। गिलास में दाल के साथ कुछ सूखी रोटियां लाकर सुमित्रा को थमा देती है। सूखी रोटियां देते समय महिला तीमारदार उनसे पूछ लेती है कि अम्मा शहर के मशहूर रामबाबू पराठे वाले की पत्नी होने के बाद भी तुम यहां सूखी रोटियां खाती हो। सुमित्रा खंडेलवाल महिला तीमारदार जवाब देती हैं, ब्रांड और नाम से पेट नहीं भरता। यहां तो सूखी रोटियाें के भी लाले हैं। जो मिल रहा है, उनके लिए वही बहुत है। उनका जवाब देने का अंदाज बिना कुछ कहे ही सारे हालात बयां कर देता है।

एसएन मेडिकल कॉलेज में बैठीं रामबाबू पराठे वालों की पत्‍नी सुमित्रा खंडेलवाल।

बेलनगंज से हुई थी शुरुआत, दुनियाभर में फैला नाम

शहर के नामचीन दिवंगत रामबाबू पराठे वाले की बेलनगंज में दुकान है। जिस पर परिवार के दूसरे सदस्य बैठते हैं। रामबाबू पराठे वाले की पत्नी सुमित्रा खंडेलवाल ने बताया नवंबर 1983 में उनके पति की मौत हो गई। परिवार में एक बेटा रिंकू और बेटी है। बेटी की शादी कर चुकी हैं। परिवार के लोग उनके पति का नाम तो बेच रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने से अलग कर दिया। करीब 35 वर्ष से वह यूं ही दर-दर भटक रहे हैं।