Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

AHRC ने खोली Assam Police की पोल


असम मानवाधिकार आयोग (AHRC) ने कहा कि दरांग जिले के गोरुखुटी में हाल में अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान कथित तौर पर मानवाधिकार उल्लंघन हुआ। बहरहाल जांच के लिए मामले पर संज्ञान लेने से पहले समिति ने राज्य के गृह विभाग से यह बताने के लिए कहा कि क्या घटनाओं की जांच के लिए कोई जांच आयोग गठित किया गया है।

विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया (Debabrata Saikia) की शिकायत पर गौर करते हुए आयोग ने बृहस्पतिवार को अपने आदेश में कहा, ”उपरोक्त पत्र को पढ़ने के बाद जांच के लिए मामले पर संज्ञान लेने के लिए प्रथम दृष्टया मानवाधिकार उल्लंघन होने का मामला दिखायी देता है।”

इसमें कहा गया है, ”संज्ञान लेने से पहले गृह विभाग से यह पूछना उचित होगा कि क्या दरांग जिले में धोलपुर के गोरुखुटी में हाल में हुई घटना की जांच के लिए जांच आयोग अधिनियम, 1952 के तहत कोई आयोग गठित किया गया है।”