Latest News करियर राष्ट्रीय

AIIMS :आज जारी होंगे संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 मई को होना है टेस्.


AIIMS INI CET Admit Card 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आइएनआइ) – संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 2023 का आयोजन इस रविवार यानी 7 मई 2023 को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए जाने हैं। संस्थान द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक प्रवेश पत्र आज यानी सोमवार, 1 मई 2023 को जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र आधिकारिक तौर पर जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने विवरणों का इस्तेमाल करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे।

AIIMS INI CET Admit Card 2023: इन स्टेप में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एम्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले आइएनआइ सीईटी 2023 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, aiimsexams.ac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से डाउनलोड पेज पर जाना होगा। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना हॉल टिकट स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

AIIMS INI CET Admit Card 2023: 7 मई को होनी है संयुक्त प्रवेश परीक्षा

एम्स दिल्ली द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया जाना है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के नतीजों की घोषणा 13 मई 2023 को की जानी है। जिन उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया जाएगा, वे भाग ले रहे संस्थानों द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न कोर्सेस – एमडी, एमएस, डीएम, एमडीएस, आदि में दाखिला ले सकेंगे। इन संस्थानों में एम्स दिल्ली और सभी नए एम्स, जिपमेर पुदुचेरी, निमहंस बेंगलूरू, पीजीआइएमईआर और एससीटीआइएमएसटी त्रिवेंद्रम शामिल हैं।