Latest News झारखंड रांची राष्ट्रीय

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने जताया मोरबी हादसे पर दुख, बोले- इतने लोगों की मौत का कौन है जिम्मेदार?


हैदराबाद, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर दुख जताया। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने हादसे को दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 135 से अधिक लोगों की जान चली गई, जो एक दर्दनाक दुर्घटना है।

AIMIM प्रमुख ने मोरबी हादसे पर जताया दुख

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि ये दर्दनाक दुर्घटना है हम उम्मीद करते हैं कि PM मोदी और गुजरात की सरकार मरने वालों के परिजनों को इंसाफ दिलाएगी, ताकि पीड़ित परिवारों को भरोसा हो कि उन्हें इंसाफ मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को बताना चाहिए उन लोगों की मौत कैसी हुई और इतने लोगों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है।

 

ओवैसी ने भाजपा पर भी बोला हमला

साथ ही गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी के गठन को लेकर ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी का गठन अपनी नाकामियों और गलत फैसलों को छुपाने के लिए किया है।

ओवैसी ने गृह मंत्रालय के फैसले पर उठाए सवाल

ओवैसी ने गृह मंत्रालय द्वारा दो अन्य जिला कलेक्टरों को अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता प्रमाण पत्र देने के अधिकार के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह पहले से ही हो रहा है कि आप पहले लंबी अवधि का वीजा देते हैं और फिर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय को यहां की नागरिकता मिलती है।

ओवैसी ने सरकार से की अपील

AIMIM प्रमुख ने सरकार से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को धर्म-तटस्थ कानून बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा आपको (सरकार) इस कानून को धर्म-तटस्थ बनाना चाहिए। सीएए को एनपीआर और एनआरसी से जोड़ना होगा। सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई कर रहा है, देखते हैं क्या होता है।