Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

Ajmer: मोहम्मद इसरायल मंसूरी ने कहा- समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा ही 2024 के चुनाव में होगी सत्ता में


अजमेर। बिहार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसरायल मंसूरी ने कहा कि 2024 के लोक सभा चुनाव में समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचार धारा ही सत्ता में होगी। भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार शून्य पर आउट हो जाएगी। देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की समस्या काफी बड़ी है, देश की भाजपा सरकार देश में सिर्फ नफऱत की राजनीति कर सत्ता में बने रहना चाहती है। जनता अब ऐसा होने नहीं देगी। यह विचार बिहार के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मोहम्मद इसरायल मंसूरी ने शुक्रवार को अजमेर में मीडिया से बातचीत में कहा।

र्मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में पेश किए अक़ीदत के फूल

अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा र्मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में उन्होंने मखमली चादर व अक़ीदत के फूल पेश किए। दरग़ाह के ख़ादिम सैयद शाकिर अली ने ज़ियारत कराई औऱ दस्तारबंदी करने के बाद दरगाह शरीफ का तबर्रुक दिया।

लंबे समय से आ रहे हैं दरगाह में

मंत्री ने बातचीत में बताया कि सूफी संत हजरत ख्वाजा र्मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में करीब 22 सालों से उनका आना हो रहा है और पूरे परिवार के साथ जब भी मौका मिलता है ख्वाजा साहब के यहां पहुंच जाते हैं यहां सुकून मिलता है। जब वे प्रधान बने थे तो गरीब नवाज के दरबार में दुआ की थी । गरीब नवाज की दुआओं से विधायक बने, बिहार सरकार में मंत्री हैं। ख़्वाजा साहब के दरबार में एक दिन पहले ही उनकी हाजिरी लगनी थी किन्तु बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के कार्यक्रम को देखते हुए वे नहीं आ सके और ग़रीब नवाज़ के साहबजादे सरवाड़ में ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जाकर हाज़िरी दी।

2024 में मेदी सरकार शून्य पर होगी आउट

उन्होंने कहा कि बिहार गांधी की कर्मभूमि रही है, बिहार के लोकप्रिय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ओर सेक्यूरल नेता लालू प्रसाद के निर्देश पर 2024 के बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट झारखंड,राज्यो में मोदी सरकार को शून्य पर आउट किया जाएगा । इसकी तैयारी की जा रही है, नीतीश कुमार के नेतृव में देश की सभी धर्म निरपेक्ष पार्टियों को जोड़ कर देश एक समाजवादी विचारधारा व धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन की ओर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर रियाज़ अहमद मंसूरी , अब्दुल फरीद बन्दूकिया , आरिफ हुसैन, हाजी जमालुद्दिन मंसूरी ,सलामुद्दीन मंसूरी , इमाम मंसूरी , रफीक मंसूरी ,साबीर मंसूरी सेद , बाबू घोसी , फजलू रहीम, अमान अली, अय्यूब अली, अब्दुल वहाब मंसूरी, अलाउद्दीन मंसूरी, शमीम मंसूरी, शकील मंसूरी मौजूद थे।