अलीगढ़

Aligarh: शीशियापाडा में पुलिस का छापा, 20-25 लाख का पकडा गांजा


पुलिस ने मौके से 18 लोगों को किया गिरफ्तार
1.80 लाख रूपये नगद, पांच मोइबाल फोन भी किए जब्त
अलीगढ। एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी के निर्देश पर चल जा रहे विशेष अभियान के तहत इंस्पेक्टर गांधीपार्क हरिभान सिंह राठौर मय फोर्स के मोहल्ला शीशियापाडा में सट्टा और गांजा के कारोबार की सूचना पर अंकुश के घर पर छापा मारा। अंकुश के घर में एक लगाओ 100 पाओ एवं कुछ लोग गांजे की पुड़िया मांग रहे हैं। पुलिस ने मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 185 किग्रा. गांजा, 840 ग्राम चरस, पर्चा सट्टा और 1.80 लाख रूपये, पांच मोबाइल फोन, दो अदद कैलकुलेटर आदि बरामद किए। मौके से हिमांशु, गोल्डी और वीरू उर्फ चुस्की मौके से फरार हो गए।

शिवम पर है पुराने कई मामले
एसपी सिटी ने बताया कि सबसे पहला मामला वर्ष 2017 में सिविल लाइन थाने में हत्या आदि धाराओं में दर्ज हुआ था। इसके बाद आम्र्स एक्ट, इसके बाद बन्नादेवी थाने में वर्ष 2018 में दो मामले दर्ज हैं, जिनमें एक हत्या का था। वर्ष 2019 में गांधीपार्क में जुआ अधिनियम और वर्ष 2021 में फिर दो मामले दर्ज हुए।

यह लोग किए पुलिस ने गिरफ्तार
अकुंश, शिवम, निवासी शीशियापाड़ा, हरीश कुमार निवासी भगवाननगर सासनीगेट, सोनी निवासी पला गंज अचलताल गाँधीपार्क, रामलाल निवासी दुबे पडाव अचलताल गाँधीपार्क, मनोज कुमार निवासी कंुदननगर नौरंगाबाद गाँधीपार्क, अंकित निवासी माया चौक मानसिंह सराय सासनीगेट, डब्बू निवासी कटरा स्ट्रीट छपैटी देहलीगेट, संजय निवासी अवतार नगर पला सासनीगेट, अनुज कुमार निवासी महावीरगंज देहलीगेट, विशाल शर्मा निवासी पंचनगरी सासनी गेट, मुकेश कुमार निवासी रेलवे कालोनी सिविल लाइन, अथर निवासी जाकिर नगर क्वार्सी, संतोष कुमार निवासी अमापुर सकतपुर दरभंगा बिहार, अजय निवासी माल गोदाम रेलवे रोड बन्नादेवी, शराफत निवासी महुआ खेडा ओजोन सिटी क्वार्सी, दिनेश निवासी गूलर रोड देहलीगेट और मुकेश भारती निवासी जनकपुरी कालोनी रामघाट रोड क्वार्सी हैं।

यह हुआ मौके से बरामद
185 किग्रा. गांजा, 840 ग्राम चरस, पर्चा सट्टा, पांच मोबाइल फोन, दो कैलकुलेटर, रजिस्टर/डुप्लीकेटर, इलेक्ट्रॉनिक काँटा, खाली पालिथीन, रबर के पैकेट, 1.80 लाख रूपये नगद।

पुलिस टीम में यह लोग थे शामिल
इंस्पेक्टर गांधीपार्क हरिभान सिंह राठौड के साथ-साथ, एसएसआई शिव प्रसाद सिंह, एसआई सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश कुमार, जुगल किशोर, हैड कांस्टेबल दर्शन सिंह, राजेंद्र सिंह, मोहम्मद इकराम, कांस्टेबल अंकित कुमार, राहुल शर्मा, अमित कुमार, विकास बाबू, हेप्पीपाल, मोहन कुमार, अतेंद्र कुमार आदि थे।