अलीगढ़, सासनीगेट क्षेत्र के कृष्णापुरी मठिया में रहने वाले सफाईकर्मी समेत दो लोगों की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीसरे युवक की हालत गंभीर है। स्वजन का कहना है कि तीनों ने हाथरस अड्डे के पास कुट्टू पीया था, जिसके बाद हालत बिगड़ी। चर्चा ये भी है कि मरने वाले युवकों को साजिशन संदिग्ध पदार्थ पिलाया गया। हालांकि स्वजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस को सूचना दिए बिना दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
कृष्णापुरी मठिया निवासी 26 वर्षीय मोनू सफाई कर्मचारी थे। आठ साल पहले शादी हुई थी। मोनू गुरुवार सुबह अपने पड़ोसी संदीप उर्फ भोला को साथ लेकर सफाई के काम से निकला था। हाथरस अड्डे पर इन्हें मोहल्ले का ही आकाश मिल गया, जो मां की जगह पर सफाई का काम करने आया था। मोनू के भाई मनोज राठौर ने बताया कि हाथरस अड्डा के पास एक दुकान पर कुट्टू बिकता है। शायद वहीं से तीनों ने कुट्टू लेकर पीया था। इसके बाद मोनू व संदीप अचेत होकर गिर पड़े। दोनों को जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां दोनों की मौत हो गई। शाम को दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इधर, आकाश को उल्टी हो गई थी। उसे भी गंभीर हालत में रामघाट रोड स्थित वरुण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना दिए बिना दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अस्पताल में भर्ती युवक ने पूछताछ में बताया कि कचरे में कुट्टू पड़ा मिला था, जिसे पीने के बाद हालत बिगड़ गई। खबर पाकर सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, प्रांतीय महामंत्री बिल्लू चौहान, सचिव आनंद शास्त्री आदि कर्मचारी नेता मेडिकल कालेज पहुंच गए। आनंद शास्त्री ने कहा कि अवैध शराब और कुट्टू की बिक्री पर रोक लगाई जाए।
क्या कहते हैं अधिकारी
- एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। मृतकों के स्वजन ने भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों को कचरे में कुछ मिला था, जिसे पीने के बाद हालत बिगड़ी। अन्य कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी दिखवाए जा रहे हैं।
- जिला आबकारी अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान आया था। टीम को मौके पर भेजा गया था। इसमें मिलावटी शराब और कट्टू पीने से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। परिवार ने भी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है।