News TOP STORIES खेल

AO 2021: नोवाक जोकोविच ने 9वीं बार जीता खिताब, दानिल मेदवेदेव को फाइनल में दी मात


हैदराबाद : वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले में में रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को मात देकर ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब (Australian Open) अपने नाम किया है। उन्होंने मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से मात दी। नौंवी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया इसके साथ ही जोकोविच के ग्रैंडस्लैम खिताब की संख्या 18 पहुंच गई हैं।

जोकोविच राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के साथ बिग थ्री का हिस्सा हैं और पिछले 15 सालों से टेनिस जगत पर अपना अपना दबदबा कायम करने वाले फेडरर तथा नडाल की जमात के खिलाड़ी हैं। वहीं दानिल मेदवेदेव को उन खिलाड़ियों में शामिल माना जाता है जो बिग थ्री के उत्तराधिकारी बन सकते हैं।

सर्बिया के जोकोविच अब तक जितनी बार भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं हर बार उन्हें जीत हासिल हुई है। वहीं मेदवेदेव दो बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले साल 2019 में यूएस ओपन के फाइनल में उन्हें राफेल नडाल के खिलाफ चार घंटे 51 मिनट के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

जोकोविक ने सेमीफाइनल में क्वालिफायर और विश्व में 114वें नंबर के असलान करात्सेव को 6-3, 6-4, 6-4 से आसानी से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। विश्व रैंकिंग में नंबर-चार पर काबिज रूस के डेनिल मेदवेदेव ने सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मेदवेदेव ने दो घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त सिसिपास को लगातार सेटों में 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।