Latest News करियर राष्ट्रीय

APS Recruitment 2022: आर्मी पब्लिक स्कूल में हो रही है टीचिंग (TGT, PGT) पदों की भर्ती,


नई दिल्ली, । APS Recruitment 2022: आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षक की नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) उधमपुर और धार रोड में विभिन्न टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (एडब्ल्यूईएस) के नॉर्दर्न कमांड (मुख्यालय) द्वारा 16 मार्च 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार एपीएस उधमपुर में विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 5 पदों और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 10 पदों तथा एपीएस धार रोड में टीजीटी के 7 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

ऐसे करें आवेदन

एपीएस उधमपुर और धार रोड में टीचिंग पदो के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सम्बन्धित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट, apsudhampur.org पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए 26 मार्च 2022 की दोपहर 3 बजे तक इस पते पर जमा कराना होगा – प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर – जम्मू एवं कश्मीर (यू.टी.), पीओ पीटीए, पिन – 182104। उम्मीदवारों को आवेदन के साथ 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करना होगा, जो कि स्कूल के नाम से उधमपुर में देय होना चाहिए।