Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ARIIA 2021: अटल रैंकिंग शिक्षा राज्य मंत्री ने जारी की, आइआइटी मद्रास इस बार भी शीर्ष पर


नई दिल्ली, । देश भर के शिक्षा संस्थानों में नवाचार, स्टार्ट-अप और उद्यमिता विकास के मामलों में वर्ष 2021 में आगे रहे संस्थानों की रैकिंग आज, 29 दिसंबर 2021 को जारी कर दी गयी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) द्वारा तैयार की गयी इस अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इन्नोवेशन एचीवमेंट्स (एआरआइआइए) को शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने जारी की। एआरआइआइए 2021 के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास लगातार तीसरी बार रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

एआरआइआइए 2021 के अनुसार राज्य सरकारों द्वारा संचालित तकनीकी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर है और इसके बाद दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी व नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे को सरकारी और सहायता प्राप्त तकनीकी महाविद्यालयों की श्रेणी में पहला स्थान दिया गया है।

एआरआइआइए 2021 के अनुसार देश के 10 शीर्ष केंद्र वित्त पोषित HEIs

  1. आइआइटी मद्रास
  2. आइआइटी बॉम्बे
  3. आइआइटी दिल्ली
  4. आइआइटी कानपुर
  5. आइआइटी रुड़की
  6. आइआइएससी बैंगलोर
  7. आइआइटी हैदराबाद
  8. आइआइटी खड़गपुर
  9. एनआइटी कालीकट
  10. एमएनआइटी प्रयागराज