Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

Asaram Bapu की सेहत बिगड़ी, जोधपुर जेल में ही दी जा रही ऑक्सीजन


  • जोधपुर। कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके आसाराम बापू (Asaram Bapu) का ऑक्सीजन लेवल रविवार को एक बार फिर घट गया। जेल से उसे एक बार फिर एम्स ले जाने की तैयारी की गई, लेकिन Asaram Bapu ने वहां जाने से मना कर दिया। इसके बाद आयुर्वेद यूनिवर्सिटी से डॉक्टर को बुलाया गया। जानकारी के अनुसार अब जेल में उन्हें आक्सीजन दी जा रही है। रविवार को उनका ऑक्सीजन लेवल 91-92 पर था, जिसके उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अभी दो दिन पूर्व ही कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के साथ आइसोलेशन पीरियड कम्प्लीट होने पर उसको एम्स से डिस्चार्ज किया गया था।

जोधपुर जेल में बंद Asaram Bapu का रविवार से ऑक्सीजन लेवल घटकर 92 हो गया। इसके बाद जेल में ही उसे ऑक्सीजन पर रखा गया। जेल अधिकारियों ने उसे पुनः एम्स ले जाने की बात कही, लेकिन Asaram Bapu ने सिर्फ आयुर्वेदिक इलाज लेने की बात कहते हुए एम्स जाने से मना कर दिया। इसके बाद जेल प्रशासन ने करवड़ की आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के डॉ अरुण त्यागी को बुलाया। उन्होंने Asaram Bapu की जांच कर कुछ दवाइयां दीं। फिलहाल उसकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। डॉ. त्यागी ने बताया कि कोविड के कारण Asaram Bapu को कुछ दिक्कतें है। इलाज के लिए कुछ जांचें जरूरी हैं। ये जांचें अस्पताल में ही हो सकती हैं, इसलिए Asaram Bapu अस्पताल जाने की सलाह दी गई है। इसके बाद ही आयुर्वेदिक इलाज शुरू किया जा सकता है। चिकित्सकों के अनुसार उसे प्रोस्टेट की समस्या पहले थी जो अब और बढ़ गई है ।