Latest News खेल

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम का क्या है प्लान, चहल ने किया खुलासा


नई दिल्ली, । एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर हर जगह जुबानी जंग की शुरुआत हो चुकी है। एक तरफ जहां पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय इस मैच को लेकर दे रहे हैं तो दूसरी तरफ टीम के खिलाड़ी भी इस मुकाबले पर टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हम इसे एक सामान्य मुकाबले की तरह से लेंगे तो वहीं अब भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्रा चहल ने भी इस मैच को लेकर अपनी राय सामने रखी है। 

jagran

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जब पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराया था तब युजवेंद्र चहल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन इस बार वो एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। यही नहीं ऐसी संभावना भी है कि चहल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं। चहल से स्पोर्ट्स यारी पर पूछा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए किस तरह की तैयारी है तो उन्होंने कहा कि इस टीम को पास मो. रिजवान और बाबर आजम के तौर पर दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

चहल ने आगे कहा कि ये दोनों खिलाड़ी स्पिनर के खिलाफ भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं। वो दोनों गेंदबाजों के खिलाफ अटैक भी करते हैं और अच्छी गेंदों पर संयम रखते हुए उस पर सिंगल भी लेते हैं। यही नहीं पाकिस्तान की टीम के मध्यक्रम में खुशदिल शाह जैसा पावर हिटर भी है जो मैच जिता सकता है। ऐसे खिलाड़ियों के लिए हम प्लान ए और प्लान बी के तहत उतरेंगे। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं ऐसे में हमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई में मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया अभी डिफेंडिंग चैंपियन है और रोहित की कप्तानी में भारत पर अपने खिताब को बचाए रखने का दवाब भी होगा।